सदस्यः:Prof.Madan Mohan Jha/प्रयोगपृष्ठम्

विकिपीडिया, कश्चन स्वतन्त्रः विश्वकोशः

एण्ड्रॉयड एप[सम्पादयतु]

संस्कृत अव सर्वसुलभ है एण्ड्रॉयड एप के माध्यम से-

मेरे द्वारा निर्मित सरल सुलभ 26 एण्ड्रॉयड एप

गूगलप्लेस्टोर से डॉउनलोड करें ।

1. संस्कृत हिन्दी डिक्सनरी  [सम्पादयतु]

इस एप में अकारादि क्रम से 10,000 संस्कृत शब्दों के हिन्दी में अर्थ दिए गए हैं। इस एंड्रायड एप के 6 लाख उपयोगकर्ता हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.shrutijha.sanskrit_hindidictionary

2- संस्कृत अंग्रेजी डिक्सनरी[सम्पादयतु]

इस एप में अकारादिक्रम से संस्कृत पदों का अंग्रेजी अर्थ देखा जा सकता है। साथ ही, उस संस्कृत पद को अंग्रेजी में कैसे लिखा जाएगा और उसका लिंग आदि क्या है, यह भी जाना जा सकता है। इस एप की विशेषता यह है कि संस्कृत के शब्दों के अंग्रेजी अर्थ जानना बेहद सरल है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.shruti.sanskritdictionary

3- धातुरूपमाला आफलाइन.[सम्पादयतु]

इस एप में पाणिनीय धातु पाठ में मौजूद प्राय: दो हजार धातुओं के अर्थ, गण, सेडनिट्, परस्मैपदम्, आत्मनेपदम्, उभयपदम्, दशों लकारों में कर्तृ-कर्म-भाववाच्य में धातु रूप, क्षीरतरंगिनी, माधवीया, धातुवृत्ति तथा धातु प्रदीप के विशिष्ट संदर्भ निहित हैं। इन्हें बिना याद किए ही खेल-खेल में जाना जा सकता है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.dhatuvrttis

4- शब्दकल्पद्रुम आफलाइन.[सम्पादयतु]

           यह आधुनिक युग का एक महाशब्दकोश है। यह सात खंडों वाला पूर्णत: संस्कृत का एक भाषीय कोश है। इसमें यथासंभव समस्त उपलब्ध संस्कृत साहित्य के वाङ्य का उपयोग किया गया है। यह एक ऐसा महाकोश है जिसमें कई प्रकार के कोशों, शब्दार्थकोश, पर्यायकोश, ज्ञानकोश और विश्वकोश का सम्मिश्रण है। इसमें बहु विधाय उद्धरण, उदाहरण, प्रमाण, व्याख्या और विधाविधानों तथा पद्धतियों का परिचय दिया गया है। इसमें गृहीत शब्द पद हैं, सुवंततिङ्गन्त प्रातिपदिक या धातु नहीं हैं। यह सात भागों में ग्रंथ के रूप में है। इसलिए संभव नहीं कि इसका उपयोग विद्वान, अध्येता या शोधकर्ता सहज रूप से कर सकें। इसे देखते हुए शब्दकल्पद्रुम को एंड्रायड एप के रूप में लाया गया।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.shrutijha.sanskrit_sanskrit

5- शब्दकल्पद्रुम आनलाइन[सम्पादयतु]

यह आधुनिक युग का एक महाशब्दकोश है। यह सात खंडों वाला पूर्णत: संस्कृत का एक भाषीय कोश है। इसमें यथासंभव समस्त उपलब्ध संस्कृत साहित्य के वाङ्य का उपयोग किया गया है। यह एक ऐसा महाकोश है जिसमें कई प्रकार के कोशों, शब्दार्थकोश, पर्यायकोश, ज्ञानकोश और विश्वकोश का सम्मिश्रण है। इसमें बहु विधाय उद्धरण, उदाहरण, प्रमाण, व्याख्या और विधाविधानों तथा पद्धतियों का परिचय दिया गया है। इसमें गृहीत शब्द पद हैं, सुवंततिङ्गन्त प्रातिपदिक या धातु नहीं हैं। यह सात भागों में ग्रंथ के रूप में है। इसलिए संभव नहीं कि इसका उपयोग विद्वान, अध्येता या शोधकर्ता सहज रूप से कर सकें। इसे देखते हुए शब्दकल्पद्रुम को एंड्रायड एप के रूप में लाया गया।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.shrutijha.sanskrit_sanskrit_on

6- शब्दरूपमाला[सम्पादयतु]

इसमें अकारान्त, आकारान्त, इकारान्त, ईकारान्त, उकारान्त, ऊकारान्त, एकारान्त, ओकारान्त, ऋकारान्त, ऐकारान्त, औकारान्त, ककारान्त, तकारान्त, नकारान्त, जकारान्त, दकारान्त, मकारान्त, हकारान्त, सकारान्त, षकारान्त, शकारान्त, रकारान्त, पकारान्त आदि सभी प्रकार के शब्दों तथा सर्वनाम आदि शब्दों का तीनों वचनों, लिंगों तथा सातों विभक्तियों में रूप उपलब्ध हैं। इसमें प्राय: 748 शब्दों का रूप है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.shrutijha.shabdroopmala

7- वाचस्पत्यम् –[सम्पादयतु]

वाचस्पत्यम् संस्कृत का आधुनिक महाशब्दकोश है। इसका संकलन तर्कवाचस्पति तारानाथ भट्टाचार्य (1812-1885) ने किया था। तारानाथ बंगाल के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में अध्यापक थे। इस महाशब्दकोश की रचना में उन्हें 18 साल लगे। तारानाथ ने सन् 1866 में इस पर काम शुरू किया जो 1884 में पूरा हुआ। शब्दकल्पद्रुम के मुकाबले यह संस्कृत कोश का बृहत्तर संस्करण है। रचनाविधान की पद्धति के विचार से ‘वाचस्पत्यम्’ को ‘शब्दकल्पद्रुम’ का विकसित रूप कहा जा सकता है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.srujanjha.vachaspatyam

8- संस्कृत अष्टाध्यायी सूत्राणि[सम्पादयतु]

इस एप में समग्र रूप से अकारादि क्रम से या लिखकर या सूत्र देखकर स्क्रॉलिंग की सुविधा है। इसमें तीनों तरीकों से व्याकरण सूत्रों की प्रथमावृत्ति (पदच्छेद, समास, सूत्रार्थ, उदाहरण आदि) देख सकते हैं। साथ ही, लघु सिद्धांत कौमुदी, सिद्धांत कौमुदी, बालमनोरमा, प्रौढ़ मनोरमा, काशिकावृत्ति, न्यास, महाभाष्‍य आदि सभी प्रमुख टीकाएं, तत्वबोधिनी भी सुकरतया देख सकते हैं। व्याकरण अध्ययन और संदर्भ अन्वेषण की दृष्टि से यह भी अदभुत है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.ashtadhyayivarnanukramanika

9- पुस्तकसन्दर्शिका[सम्पादयतु]

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान का पुस्तकालय भी अब मोबाइल पर उपलब्ध है। इस एप के जरिये आपको ऐसी कई पुस्तकें मिल जाएंगी जिसे आपने पढ़ा भी नहीं होगा। इसके अलावा, अनुसंधान निर्देशक तथा कक्षा में पाठ्येत्तर सामग्री, सहायक ग्रंथ की भी यहां सूचना मिल जाएगी। इसमें संस्कृत में सद्य: प्रकाशित ग्रथों की सूची भी है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.srujanjha.upss_library

10- पाणिनि अष्टाध्यायी[सम्पादयतु]

इसमें अष्टाध्यायी सूत्र क्रम से अध्याय, पाद एवं सूत्र संख्या के जरिये अध्ययन कर सकते हैं। इसमें सूत्र, प्रथमावृत्ति (पदच्छेद, समास, सूत्रार्थ, उदाहरण आदि) देख सकते हैं तथा लघु सिद्धांत कौमुदी, बालमनोरमा, प्रौढ़ मनोरमा, काशिकावृत्ति, न्यास, महाभाष्य आदि सभी प्रमुख टीकाएं, तत्वबोधिनी भी देख सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.paniniashtadhyayi

11- धातुरूपमाला आनलाइन.[सम्पादयतु]

इस एप में पाणिनीय धातु पाठ में मौजूद प्राय: दो हजार धातुओं के अर्थ, गण, सेडनिट्, परस्मैपदम्, आत्मनेपदम्, उभयपदम्, दशों लकारों में कर्तृ-कर्म-भाववाच्य में धातु रूप, क्षीरतरंगिनी, माधवीया, धातुवृत्ति तथा धातु प्रदीप के विशिष्ट संदर्भ निहित हैं। इन्हें बिना याद किए ही खेल-खेल में जाना जा सकता है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.dhatuvrttison

12- एडुनेट.[सम्पादयतु]

इस एप में नेट (लेक्चरर तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए आठ प्रश्नों के सेट दिए गए हैं। विद्यार्थी इसका अभ्‍यास कर सकते हैं। इसके लिए पहले अपना नाम लिखना पड़ता है, तब इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें सही-गलत जवाब के साथ प्राप्तांक भी तुरंत पता चल जाता है। इतना ही नहीं, यह ये भी बताता है कि सर्वाधिक अंक प्राप्तांक कितना है और पूर्व परीक्षण में प्राप्तांक कितना है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.quizapp

13- सिद्धान्तकॊमुदी[सम्पादयतु]

इसमें सूत्रों को सूत्र संख्या के जरिये संपूर्ण व्याकरण सूत्रों की प्रथमावृत्ति (पदच्छेद, समास, सूत्रार्थ, उदाहरण आदि) को देखा जा सकता है। इसके अलावा, इसमें व्याख्या विकल्प भी है। यानी सुविधानुसार लघु सिद्धांत कौमुदी, सिद्धांत कौमुदी, बालमनोरमा, तत्वबोधिनी, प्रौढ़ मनोरमा, काशिकावृत्ति, न्यास, महाभाष्य आदि सभी प्रमुख टीकाएं, सुकरतया देख सकते हैं। व्याकरण अध्ययन और संदर्भ अन्वेषण की दृष्टि से भी यह अदभुत एप है ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.siddhantakaumudi

14- अमरकोष.[सम्पादयतु]

यह संस्कृत के कोशों में बेहद लोकप्रिय है। इसमें सभी शब्दों का पर्याय पद, लिंग, अर्थ आदि को दर्शाया गया है। साथ ही, उपयोगकर्ता की सहूलियत के लिए शब्दकल्पद्रुम, वाचस्पत्यम्, विलियम मोनियर, आप्टे अंग्रजी शब्दकोश, शब्दसागर, पुराणकोश आदि भी दिया गया है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.amarkosh

15- अष्टाध्यायी चन्द्रिका[सम्पादयतु]

कामेश्वरसिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्आनातकोत्ततर व्तयाकरण विभाग केआचार्य सुरेश्वर झा जी जो मेरे परमादरणीय गुरुदेव है ने सम्पूर्ण अष्टाध्यायी के सूत्रों के सरल बोधगम्य वृत्ति लिखे हैं। इसमे सभी सूत्रों के उदाहरण तथा जिन पदों कि अनुवृत्ति जिन सूत्रों मे जाती है उसका भी निर्देश किए है। साथ ही क्रमबद्ध रूप से गणपाठ का भी उल्लेख किए हैं । शीग्र ही हिन्दी अनुवाद भी प्रस्तुत होने की सम्भावना है। प्रस्तुत ग्रन्थ का एण्ड्रायड एप बना कर सम्प्रति गुरुदेव को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रणामाञ्जलि समर्पित करता हूं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.srujanjha.ashtadhyayichandrika

16- विद्यालय प्रदर्शक ऐप[सम्पादयतु]

संस्कृत के परंपरागत विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय का एक भौगोलिक डेटाबेस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्कूल लोकेटर एप का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस ऐप में उन संस्थाओं में उपलब्ध आधारभूत संसाधनों की सूचना भी होगी, जिसके आधार पर लोग इच्छित विद्यालय को खोज सकेंगे।

इस ऐप में विद्यालय का नाम, पता, जिले का नाम, राज्य, फोन नंबर तथा ईमेल ID उपलब्ध होगा। जिस विद्यालय या महाविद्यालय का अपना वेबसाइट होगा, उसका लिंक भी यहां उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें भोजन/ छात्रवृत्ति, आवास, पुस्तकालय, क्रीडांगन तथा ख्याति ये 5 सुविधा वाले फिल्टर लगाए जाएंगे।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.shruti.schoollocator

17 . हिन्दी शब्दकोश[सम्पादयतु]

           अन्य वर्तनी शब्दकोष एक बडी सूची या ऐसा ग्रंथ जिसमें शब्दों की वर्तनी, उनकी व्युत्पत्ति, व्याकरणनिर्देश, अर्थ, परिभाषा, प्रयोग और पदार्थ आदि का सन्निवेश हो। शब्दकोश एकभाषीय हो सकते हैं, द्विभाषिक हो सकते हैं या बहुभाषिक हो सकते हैं। अधिकतर शब्दकोशों में शब्दों के उच्चारण के लिये भी व्यवस्था होती है, जैसे - अन्तर्राष्ट्रीय ध्वन्यात्मक लिपि में, देवनागरी में या आडियो संचिका के रूप में। कुछ शब्दकोशों में चित्रों का सहारा भी लिया जाता है। अलग-अलग कार्य-क्षेत्रों के लिये अलग-अलग शब्दकोश हो सकते हैं; जैसे - विज्ञान शब्दकोश, चिकित्सा शब्दकोश, विधिक (कानूनी) शब्दकोश, गणित का शब्दकोश आदि । कोशों की परम्परा में मै ने एण्ड्रॉयड कोश का प्रारम्भ किया । इस शृंखला में वाचस्पत्यम्, शब्दकल्पद्रुम, संस्कृत हिन्दी कोश , संस्कृत अंग्रेजी कोश, अमर कोश (जिसमें सभी कोशों को संग्रह है ) आदि । इसी क्रम में अव प्रस्तुत है हिन्दी शब्दकोश । इसमें न केवल हिन्दी शब्दों का अर्थ है अपितु संम्पूर्ण व्याकरण भी उस शब्द का प्रस्तुत किया गया है । शब्दों की संख्या प्रायः 1 लाख सत्तर हजार है जो निश्चय ही किसी साइट/ ऐप पर अब तक आफलाइन ( ये आफलाइन ही है) या आनलाइन में इतना विशाल, व्यवस्थित, हिन्दी का शब्दकोश नहीं बन पाया था। हिन्दी के सभी शब्दों का व्याकरण सम्मत परिचय भी मिलेगा।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.shruti.hindishabdkosh

18. संस्कृत सचित्र शब्दकोश[सम्पादयतु]

प्रस्तुत कोश एक प्रयोग है । विभिन्नप्रकार के व्यावहारिक शब्दों का संग्रह कर के उनका चित्र संकलित कर के इस कोश का निर्माण किया जा रहा है । यह मात्र एक दिशा है । इसमें हिन्दी शब्द लिए गए हैं उनके हिन्दी अर्थ प्रयोगादि । फिर संस्कृत अर्थ तथा उन संस्कृत शब्दों का कोश आदि भी संकलित करने का प्रयास किया गया है । साथ ही चित्र भी दिया गया है । आशा है यह प्रयास संस्कृत सीखने वालों के लिए सार्थक सिद्ध होगा ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.srujanjha.visualhindidictionary

19 कृदन्तरूपदर्शिका[सम्पादयतु]

कृदन्त के सारे रूप बने बनाए । सभी धातुओं के । क्त क्तवतु क्त्वा ल्यप् तुमुन् तव्यत् तृच् ण्वुल् घञ् (ण्)यत् अनीयर् आदि सभी प्रत्ययों में । बस मेरा कृदन्त रीप दर्शिका एण्ड्रॉड एप डॉनलोड करें तथा देखें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.shrutijha.kridantroopadarshika

20. . कृदन्तसाधिका-[सम्पादयतु]

इसमें कृदन्त के एसे सभी धातुओं के रूप सिद्धि प्रक्रिया को समाहित किया गया जिसमें विशेष सूत्र लगते हैं । इस एप में केवल रूप ही नहीं अपितु रूपसिद्धि प्रक्रिया को दिखाया गया है ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.shrutijha.kridant

21. वैयाकरणसिद्धान्तकौमुदी (मूलपाठ)-[सम्पादयतु]

पुस्तक रहित कक्षा । अब एण्ड्रायड एप के इस शृङ्खला का आरम्भ कर रहा हूँ । इस शृङ्खला में सभी शास्त्रीय ग्रन्थों का मूल पाठ रहेगा । जिससे छात्र मूलपाठ की आवृत्ति कर सकेंगे । साथ ही कक्षा में पढ भी पाएंगे । पर केवल मूल पाठ ही नहीं, अपितु अगर चाहें तो उनकी मूल को क्लिक कर के उनकी व्याख्या भी देख सकते हैं । इस शृंखला में प्रथम ग्रन्थ के रूप में आ गया है वैयाकरणसिद्धान्तकोमुदी (मूलपाठ) प्रकरणानुसारी। सर्वार्थसाधिका ALL IN ONE जी हाँ । देखने में मात्र मूलपाठ । जिससे छात्र कक्षा में पढ सकते हैं अध्यापक पढा सकते हैं । कहीं भी बैठे बैठे आवृत्ति कर सकते हैं । पर सूत्रसंख्या को क्लिक करते ही सम्पूर्ण व्याकरणशास्त्र आपके हाथों में उपस्थित होगा । अर्थात् क्लिक करते ही उस सूत्र के समास, अर्थ, व्याख्या, बालमनोरमा, प्रौढमनोरमा, तत्त्वबोधिनी, काशिका, न्यास, प्रथमावृत्ति, महाभाष्य आदि सभी आपके मोबाइल पर उपस्थित होगा, वो भी विना नेट चलाए । अर्थात् सम्पूर्ण व्याकरणशास्त्र एक क्लिक पर आपके हाथों में । एकबार अवश्य प्रयोग कर के देखें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.siddhantkaumudibook

22. संस्कृत स्वयं शिक्षक-[सम्पादयतु]

इस एप में दो भागों में संस्कृत सीखने हेतु हिन्दी तथा अंग्रेजी के वाक्य रखे गए हैं । प्रथम भाग में विविध संवाद को रखा है जिसमें  सब्जी विक्रेता, संस्कृत कक्षा, गृहिणी का सम्भाषण-भाग-1, गृहिणी का सम्भाषण-भाग-2, माता-पुत्र का संवाद, मित्रों का घर आगमन, अध्यापक एवं छात्रों का संवाद, परिवारजनों का संवाद, फोन से मित्र का संवाद, अधिकारी का संवाद, पिता-पुत्र का संवाद, कक्षा में छात्रों का संवाद, वार्षिकोत्सव, मित्र का संवाद तथा सामान्य संस्कृत के वाक्य है तथा द्वितीय भाग में , शिष्टाचारः ( Common formulas or Good practices), मेलनम् ( Meeting ), सरल वाक्यानि (Simple sentenes), सामान्य वाक्यानि (Ordinary sentences), मित्र मिलनम् ( Meeting the friends ), प्रयाणम् (Journey), प्रवासतः प्रतिनिवर्तनम् (On Arrival), छात्राः (Students), परीक्षा (Examination), चलनचित्रम् (Film), शिक्षकः (Teacher), स्त्रियः (Women), पाकः (cooking) वेषभूषणानि (Dress, jewellery), कार्यालयः (Office), आरोग्यम् (Health), समयः (Time), दूरवाणी (Telephone), वाणिज्यम् (Commerce), वातावरणम् (Weather), गृहसम्भाषणम् (Domestic), पितरः पुत्राः च (Fathers/sons/mothers), मातापितरः (Parents), सुताः (Children) सङ्कीर्ण वाक्यानि (Miscellaneous sentences), अतिथिः (Guests), शुभाशयाः (Greetings) ।

अंग्रेजी के वाक्य हमने लिया है । इसमें आपको चयन करना होगा कि आप अंग्रेजी से संस्कृत सीखना चाहते हैं कि हिन्दी से । पुनः आपको सीखना है या स्वयं का परीक्षण करना है इस विकल्प का भी चयन करना होगा । अगर आप सीखने का विकल्प लिया तो हिन्दी या अंग्रेजी के वाक्य आयेंगे साथ में ध्वनि भी । और उस हिन्दी या अंग्रेजी के व्याक्य का संस्कृतानुवाद भी उपस्थित होगा ध्वनि के साथ । परन्तु यदि आप परीक्षण का विकल्प चयन करते हैं तो आपके समक्ष हिन्दी के वाक्य उपस्थित होंगे साथ ही कई संस्कृत शब्द उपस्थित होंगे । उन संस्कृत शब्दों को वाक्य के अनुसार चयन कर अनुवाद करें । अनुवाद जब तक सही नही होगा शब्द बदलते रहिए । सही शब्दों का चयन हो जाने पर अगले पृष्ठ पर जाने का विकल्प आएगा ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.learnsanskrit

23. संस्कृत चित्रबोध-[सम्पादयतु]

क्वीज के माध्यम से शब्दों का ज्ञान कराने वाला अद्भुत् सचित्र शब्दकोश है । प्रस्तुत कोश एक प्रयोग है । विभिन्नप्रकार के व्यावहारिक शब्दों का संग्रह कर के उनका चित्र संकलित कर के इस कोश का निर्माण किया जा रहा है । यह मात्र एक दिशा है । इससे बच्चों को खेल खेल के माध्यम से शब्दज्ञान हो जाता है । शिक्षा में क्रीडा विधि का प्रयोग बालकों के लिए उत्तम माना गया है । अतः इस एप में भी दो ऑप्सन आएगा शब्दज्ञान या चित्र ज्ञान । विकल्प चयन करने पर शब्द आएगा अथवा चित्र तदनुसार शब्द या चित्र का चयन करें । उत्तर सही होने पर उसका हिन्दी अर्थ भी प्रदर्शित हो जाएगा । आशा है यह प्रयास संस्कृत सीखने वालों के लिए सार्थक सिद्ध होगा ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.chitrakoash

24. संस्कृतभाषा दक्षता परीक्षण-[सम्पादयतु]

किसी भी परीक्षा हेतु संस्कृत भाषा दक्षता परीक्षण हेतु उपयोगी जी हां । NET, TET,CTET,CVVT,CPSST, CPSAT या अन्य कोई भी परीक्षा हो । स्वयं का परीक्षण इस एप से करें । निश्चित समय में 50 प्रश्नों का उत्तर दें । प्रश्नों की संख्या 1000 है । सही या गलत उत्तर बताएगा यह एप ।साथ ही आपका स्कोर, पूर्व परीक्षण का स्कोर तथा सबसे अच्छा स्कोर भी बताएगा । शीघ्र आ रहा है । संस्कृतभाषादक्षतापरीक्षणम् गूगल प्ले स्टोर पर शीघ्र उपलब्ध होगा ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.sanskritquiz

25. शैक्षिकाभिरुचिपरीक्षण-[सम्पादयतु]

किसी भी परीक्षा हेतु शैक्षिकाभिरुचिपरीक्षण हेतु उपयोगी । शइक्षाशास्त्र में  NET, TET,CTET,CVVT,CPSST, CPSAT या अन्य कोई भी परीक्षा हो । स्वयं का परीक्षण इस एप से करें । निश्चित समय में 50 प्रश्नों का उत्तर दें । प्रश्नों की संख्या 1000 है । सही या गलत उत्तर बताएगा यह एप ।साथ ही आपका स्कोर, पूर्व परीक्षण का स्कोर तथा सबसे अच्छा स्कोर भी बताएगा । शीघ्र आ रहा है । संस्कृतभाषादक्षतापरीक्षणम् गूगल प्ले स्टोर पर शीघ्र उपलब्ध होगा ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.edutest

26. संस्कृतशास्त्रालोचनम्-[सम्पादयतु]

संस्कृतं भारतम् समूह पर जितने भी संस्कृत के विशिष्ट व्याख्यान हुए हैं उनका एप । जिसमें जब मन हो जिस विद्वान का जिस विषय का व्याख्यान सुन सकते हैं ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=org.srujanjha.shastralochanam